कृति खरबंदा की लगी बाॅलीवुड लाॅटरी अमिताभ के साथ मिली पहली फिल्म
2019-07-22T11:55:40Zकृति खरबंदा को बाॅलीवुड में आए अभी कुछ ही साल हो रहे हैं पर उनको इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल गया। ये मूमेंट उनके लिए काफी स्पेशल रहा
feature@inext.co.in
MUMBAI: आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आए कुछ ही साल हुए हों और आप किसी ऐसी मूवी का हिस्सा बन जाएं जिसमें आपके साथ 'महानायक' अमिताभ बच्चन हों तो यह किसी सपने जैसा ही लगेगा। कृति खरबंदा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्हें रूमी जाफरी की मूवी चेहरे में बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।
ध्वनि यू ट्यूब की टाॅप 10 मोस्ट वाॅच्ड लिस्ट में, 'दिलबर', 'लेजा रे' और 'साइको सइयां' से मिली पाॅपुलैरिटी
जाह्नवी और ईशान धड़क के बाद फिर साथ-साथ, करण जौहर की अगली फिल्म में रोमांस को तैयार
इमरान हाशमी भी होंगे साथ में
खुद को यह यकीन दिलाने के लिए कि वह अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं, कृति ने कई बार खुद को 'पिंच' किया। वैसे तो यह एक्ट्रेस अपनी हर मूवी को स्पेशल मानती है पर चेहरे उनके लिए 'एक्स्ट्रा स्पेशल' होगी और इसकी वजह हैं लेजेंड्री बिग बी। आपको बता दें कि इस मूवी में इमरान हाशमी भी होंगे।