prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: कुंभ मेले में शाही स्नान व पेशवाई जुलूस को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। इसमें जिला व मेला प्रशासन के साथ ही पुलिस अधिकारी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं के साथ ही सुरक्षा व यातायात पर गहनता से चर्चा हुई। इस अवसर पर एडीजी एसएन साबत, कमिश्नर आशीष गोयल, आईजी मोहित अग्रवाल, कुंभ मेला एसएसपी कविन्द्र प्रताप सिंह, मेला जिला अधिकारी विजय किरण आनंद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

ताकि न लगे जाम
बैठक लेते हुए एडीजी एसएन साबत ने शाही स्नान व पेशवाई जुलूस की तिथि और आने-जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के क्या प्रबंध किए जा रहे हैं, इस पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मी अपनी डयूटी का सही से निर्वाह करें। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से न गुजरना पड़े। इसके अलावा अखाड़ों के महामण्डलेश्वर को स्नान से लेकर उन्हें उनके शिविर तक सकुशल पहुंचना है। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आम पब्लिक व श्रद्धालुओं का जुलूस या पेशवाई के बीच न सके। साथ ही इस दौरान वाहनों पर भी नजर रखा जाएं। वहीं आईजी मोहित अग्रवाल ने आचार्य, महामण्डलेश्वर व संतों की सुरक्षा व शिविरों में तैनात गार्द पर चर्चा की।

Posted By: Inextlive