केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आज चार महीने बाद जमानत मिली है। अशीष मिश्रा लखीमपुर में अक्टबूर में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी हैं।


लखनऊ (आईएएनएस)। लखीमपुर में अक्टबूर में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आज गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है। आशीष मिश्रा पिछले 4 महीने से जेल में बंद हैं। घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अशीष मिश्रा को पिछले साल नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आशीष मिश्रा के साथ कुछ और लोगाें के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस हुई थी एक्टिव


हालांकि यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ तब तक कार्रवाई नहीं की जब तक कि सुप्रीम कोर्ट नहीं पहुंचा। शीर्ष अदालत द्वारा मामले में की गई कार्रवाई पर यूपी सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त करने के एक दिन बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इस दाैरान दूसरी बार तलब किए जाने पर आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए आए और 12 घंटे के बाद डीआईजी अग्रवाल के नेतृत्व में नौ सदस्यीय एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।लखीमपुर खीरी हिंसा केस में कुल आठ लोग मारे गए थे

बतादें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना में कुल आठ लोग मारे गए थे, जो 3 अक्टूबर, 2021 को निरस्त किए गए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान हुई थी। मरने वालों में चार किसान, एक पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ता और एक ड्राइवर शामिल हैं। लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास समेत कुल 13 लोग आरोपी हैं।

Posted By: Shweta Mishra