भारतीय क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। भारत ने अपना पहला टेस्‍ट 1932 में खेला था। इस टीम में भारत का पहला सिख क्रिकेटर खेला था नाम है लाल सिंह। यह उनके करियर का पहला और अंतिम मैच था। आइए जानें 16 दिसंबर को जन्‍में लाल सिंह के बारे में कुछ अनजान बातें....


पहला टेस्ट मैच और पहला सिख खिलाड़ीभारत ने अपना पहला टेस्ट मैच सन 1932 में खेला था। सीके नायडू की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। लार्ड्स मैदान पर खेले गया यह मैच काफी खास था। भारत की तरफ से पहले सिख क्रिकेटर लाल सिंह ने पर्दापण किया। हालांकि यह उनका पहला और आखिरी मैच था। लाल सिंह ने अपने पूरे करियर में सिर्फ यही एक टेस्ट खेला। हालांकि उन्होंने 32 फर्स्ट क्लॉस मैच भी खेले जिसमें उनके नाम 1123 रन दर्ज हैं। हार गई थी भारतीय टीम
लाल सिंह ने एकमात्र टेस्ट खेला और वो भी भारतीय टीम हार गई थी। इंग्लैंड ने इस मैच में 259 (पहली पारी) 275 (दूसरी पारी) में बनाए। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि दूसरी पारी में पूरी टीम मिलकर 187 रन ही बना पाई। इस तरह से भारत को अपने पहले ही टेस्ट में 158 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari