आपकी मर्जी माने या ना माने पर राजग प्रमुख लालू प्रसाद यादव का छोटा बेटा तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव से पहले पैदा हुआर था। हैरान हैं पर अगर बिहार विधान सभा के चुनावों के लिए दाखिल किए गए दोनों के एफिटेविड की माने तो यही सच है कि तेजस्वी अपने बड़े भाई तेज प्रताप से बड़े हैं।


बड़ा 25 का छोटा 26 का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की उम्र 25 और छोटे बेटे तेजस्वी की 26 साल है। चुनावी हलफनामे में दोनों भाइयों की उम्र में यह अंतर दिखा है। हालांकि इस पर लालू प्रसाद के पारिवारिक सदस्य व विधान पार्षद भोला प्रसाद यादव कहना है कि मतदाता सूची के अनुसार उम्र का ब्योरा प्रस्तुत है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन वर्ष पूर्व स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची के अनुसार ही नाम और उम्र का जिक्र चुनावी हलफनामे में करना है। तेज प्रताप ने सोमवार को वैशाली के महुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।बारहवीं पढ़े हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप द्वारा दाखिल चुनावी हलफनामे के अनुसार वे इंटर पास हैं। उनके पास चल संपत्ति एक करोड़ 12 लाख 25 हजार 199 रुपये 90 पैसा की है। अचल संपत्ति 88 लाख 72 हजार 500 रुपये की है। 100 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत दो लाख 60 हजार रुपये है। नकद एक लाख 25 हजार है। 25 लाख 10 हजार रुपये के शेयर भी हैं। वार्षिक आय 4 लाख 45 हजार 105 रुपये है। उनके पास 15 लाख की बाइक सीडीआर 1000 आरआर है व 29 लाख  की बीएमडब्ल्यू कार है, 85 हजार रुपये का लैपटॉप है। उन्होंने एसबीआइ से 18 लाख 54 हजार 438 रुपये का कर्ज भी लिया है।क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने हैं तेजस्वी वहीं छोटे बेटे तेजस्वी पहले क्रिकेटर रह चुके हैं।वो इंडियन प्रीपियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल की दिल्ली टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। हालाकि उन्होंने एक भी मैच आईपीएल के लिए नहीं खेला। अब वो क्रिकेट को अलविदा कह कर राजनीति के अखाड़े में उतर आए हैं। तेजस्वी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth