दिसंबर की शुरुआत में वुहान चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के अटैक से दुनिया भर में 147265 लोगों की मृत्यु हुई है और 2.18 मिलियन से ज्यादा को इस बीमारी ने संक्रमित किया है। 11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया था।

(रायटर)। समाचार एजेंसी की गणना के अनुसार कोरोनोवायरस के रिपोर्ट किए गए मामले ग्लोबल स्तर पर 2.18 मिलियन को पार कर चुके हैं और 147,265 लोग मौत हो चुकी है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के हिसाब से दुनिया भर में कोरोना वायरस से 148,749 लोगों की मौत हुई है, जबकि पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 2,203,927 तक पहुंच गई है। कल से 78,943 नए मामले सामने आये हैं जबकि 6,727 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, पूरी दुनिया में 605,650 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबर चुके हैं।

अमेरिका का हाल बेहाल

इस बीच अमेरिका में सबसे अधिक 738,923 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और यहां 39,015 मौतें हुईं हैं। इसके अलावा यहां 68,285 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। न्यूयॉर्क शहर अमेरिका में सबसे अधिक प्रभावित कोरोना वायरस क्षेत्र है। अकेले न्यूयॉर्क में इस वायरस ने अब तक कुल 17,671 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां अब तक 241,041 मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस के प्रसार को देखते हुए न्यूयॉर्क के गवर्नर ने राज्य में 15 मई तक शटडाउन की घोषणा की है।

यूरोप में भी हाहाकार

यूरोप में इस वायरस से लोगों का हाल बुरा है। अब तक पूरे यूरोप में 1,070,410 केसेज दर्ज किए गए हैं और 100,019 मौतें हुई हैं। इस महामारी की शुरुआत के बाद से फ्रांस में अब तक 19,323 मौतें दर्ज की गई हैं, यहां 151,793 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वायरस के प्रसार को देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश में लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है। वहीं, स्पेन में मृतकों की कुल संख्या अब 20,453 हो गई है। अमेरिका के बाद स्पेन (195,944) और इटली (175,925) में सबसे अधिक लोग संक्रमित हैं। इटली की बात करें तो वहां इस वायरस से अब तक यहां 23,227 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, जर्मनी में भी तेजी से इस वायरस का प्रसार हो रहा है। अब तक वहां कोरोना के 143,724 मामले सामने आ चुके हैं, और 4,538 की मौत हुई है।

Posted By: Molly Seth