भारत में डेली कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन में संक्रमण की यह संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसी से भारत में संक्रमण के हालात की गंभीरता समझी जा सकती है। वहीं जापान तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच तीसरे नेशनल इमर्जेंसी की तैयारी में जुट गया है।


टोक्यो (राॅयटर्स)। भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 314,835 नये मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दुनिया में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। वहीं जापान टोक्यो में तीसरे नेशनल इमर्जेंसी की तैयारी में लगा है। पिछले दो सप्ताह में यहां कोविड-19 के संक्रमण की संख्या में तेजी आने से हालात बेकाबू जैसे हो गए हैं।यूरोप में जाॅनसंन एंड जाॅनसन वैक्सीन की दोबारा तैयारीजाॅनसन एंड जाॅनसन वैक्सीन लगाने के लिए यूरोप में एक बार फिर से तैयारी हो गई है। यूरोपीय ड्रग रेग्युलेटर ने सप्ताह भर पहले इस वैक्सीन पर रोक लगा दी थी। बाद में नियामक के हरी झंडी देने के बाद एक बार फिर से यहां वैक्सीन की आपूर्ति शुरू हो गई है ताकि टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा सके।जर्मनी में लाॅकडाउन के विरोध में प्रदर्शन
बर्लिन में लाॅकडाउन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। दरअसल पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल संसद ने चांसलर एंजेला मर्केल सरकार को कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से सामना करने के लिए ज्यादा ताकत दिया है। इसी का प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh