कार यूजर्स की पसंद को देखते हुये हुंदै ने एक शानदार कार आई20 ऐक्टिव पेश किया है. आई20 ऐक्टिव हैचबैक आई20 का स्पोर्ट्स मॉडल है. कंपनी का मानना है कि उसका यह मॉडल भी कार के शौकीनों को पसंद आयेगा. हुंदै की आई20 एक्टिव भारत नौवां मॉडल है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि अब वह भारतीय परिचालन में 60 लाख कारों का उत्पादन लक्ष्य रख रही है.

 

 

स्पोर्टी और स्टायलिश वाहन
कारों की दुनिया में कंपनी हुंदै आज एक मशहूर ब्रांड बन चुकी है. जी हां अब यह कंपनी हुंदै करीब दो दशक बाद अब इस साल से अपने भारतीय परिचालन में 60 लाख कारों के उत्पादन का लक्ष्य रख रही है. इसके साथ ही कंपनी ने कल आई20 ऐक्टिव पेश किया जो उसकी हैचबैक आई20 का स्पोर्ट्स मॉडल है. एसयूवी जैसी दिखने वाली इस कार में कई नई खूबियां हैं. कंपनी को भरोसा है कि आई20 एक्टिव निचले ऐसे उपभोक्ताओं के लिए है जो स्पोर्टी और स्टायलिश वाहन की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि आई20 एक्टिव भारत नौवां माडल है. इसके साथ ही एचएमआईएल को उम्मीद है कि उसकी नयी कार आई20 ऐक्टिव की कंपनी के पोर्टफोलियो में आई20 श्रृंखला को नेतृत्व की स्थिति में लाने में बड़ी भूमिका होगी.

 

इस साल यह बढ़कर 17.2 प्रतिशत 
एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि '2013 में हमने भारत में 50 लाख इकाई का पडाव पार किया था. जिससे इस साल हमने अपना उत्पादन 60 लाख इकाई से अधिक करने का लक्ष्य रखा है.' उन्होंने कहा कि इनमें से 40 लाख इकाई घरेलू बाजार और 20 लाख इकाई निर्यात के लिए होगी. वहीं भारतीय बाजार में प्रवेश के बारे में उन्होंने कहा 'हमें इस साल 4.65 लाख इकाई की बिक्री की उम्मीद है जो पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक होगी. इसे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल के बाजार में हुंदै की 16.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. जिससे कंपनी अब इसे पूरी तरह से बढ़ाने के प्रयास में है. जिससे यह माना जा रहा है कि इस साल यह बढ़कर 17.2 प्रतिशत हो जाएगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh