फ्रेंड या गर्लफ्रेंड से झगड़ा या ब्रेकअप हो जाए तो कुछ लोग गुस्‍से में उस रिश्‍ते की सभी फेसबुकिया निशानियां तत्‍काल प्रभाव से डिलीट कर डालते हैं। भले ही दो दिन बाद दोस्‍ती और प्‍यार के साथ सैटिलमेंट हो जाए। ऐसे में अगर जोश में आकर आपने भी FB फोटोज डिलीट कर डाली हैं तो होश में आने पर दिल बैठ सकता है कि हाय मेरा वो प्‍यारा डेटा अब मुझे वापस कैसे मिलेगा। तो जनाब आज जान ही लीजिए फेसबुक की वो काम की जानकारी जो आपको लौटा सकती है वही प्‍यारी यादें।

फेसबुक फोटो रिकवर करने का हम तरीका बता रहे हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि टेस्टिंग करने में सब कुछ डिलीट कर दो, फिर इनकी तरह परेशान होते रहो।


वाट्सएप पर अब शेयर कर सकेंगे 100 MB तक की कोई भी फाइल

Download Copy of Facebook Data पर क्लिक करें
अब खुले हुए सेटिंग्स पेज के बिल्कुल लास्ट में दिए ऑप्शन यानि Download a Copy of your Facebook Data पर क्लिक करें।

अब साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा आधार कार्ड, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए #mAadhaar ऐप

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra