वेस्‍टइंडीज के बेहतरीन प्‍लेयर लेंडल सिमंस ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में वो कर दिखाया जिसे क्रिकेट जगत में पहले कभी नहीं देखा गया। सिमंस ने यहां एक मैच में सिर्फ एक पैड पहनकर बल्‍लेबाजी की। इससे पहले यह नजारा किसी भी क्रिकेट प्रशंसक ने नहीं देखा था।

सिर्फ एक पैड ही पहना
वेस्टइंडीज के गुयाना में होने वाली कैरीबियाई प्रीमियर लीग के एक मैच में अद्भुत नजारा देखने को मिला। ऐमजॉन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में लेंडल सिमंस ने उस वक्त लोगों को हैरान कर दिया। जब वह एक पैड पहनकर बल्लेबाजी करने आए। आमतौर पर बल्लेबाज दोनों पैरों में पैड पहनकर बैटिंग करते हैं। लेकिन सिमंस ने इस बार कुछ अलग करते हुए अपने बाएं पैर में ही पैड पहना। हालांकि एक बार घरेलू क्रिकेट में रिकी पोन्टिंग ने एक पैड उतारा था, लेकिन वह नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर थे।
 

8 ओवर ऐसे ही खेला मैच
पेट्रियट्स के लिए ओपनिंग करने उतरे लेंडल सिमंस ने पारी के 12वें ओवर में अपना एक पैड उतार कर रख दिया और अगले 8 ओवर तक एक पैड पहनकर ही बल्लेबाजी की। यही नहीं सिमंस अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। वह 60 गेंदों पर 50 रन बनाकर रन आउट हुए। और यह टी-20 क्रिकेट की सबसे धीमी पारी रही। पेट्रियट्स ने गुयाना के सामने 109 रन का बेहद आसान लक्ष्य रखा, जिसे विपक्ष टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। क्रिस लिन और मार्टिन गप्टिल ने गुयाना के लिए शानदार प्रदर्शन किया। गुयाना के लिए एडम जाम्पा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
नहीं है कोई नियम

क्रिकेट खेलते समय क्या पहनना है क्या नहीं, इसको लेकर कोई नियम नहीं है। तब भी बल्लेबाज सुरक्षा के लिहाज से दोनों पैरों पर पैड बांधकर ही मैदान में उतरते रहे हैं। ऐसे में सिमंस का एक पैड पहनकर मैच खेलना अन्य खिलाड़ियों को शायद आकर्षित करे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari