Lenovo का नया टैब मार्केट में आ चुका है. सात इंच के इस tablet का नाम A2107 है और ये Anndroid 4.0 पर चलेगा. इसे हम Ice cream sandwich के नाम से भी जानते हैं


Key features of the tablet include:इसमें मल्टी-प्लेयर गेमिंग के लिए फाइव प्वाइंट कैपेसिटिव टच है और इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1024X600 है. इसकी सात इंच बड़ी स्क्रीन पर आप आराम से मेल, कोई ईबुक या कुछ भी पढ़ सकते हैं. इस डिवाइस में 16GB मेमोरी और वाइ फाई के लिए 1GB रैम है.  इसी के साथ 3G+वाई फाई कनेकटेविटी मिलती है जिससे आप जहां भी जाए आसानी से इंटरननेट एक्सेस कर सकते हैं. Lenovo A2107 8 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है. इसमें फ्रंट और रियर कैमरा दोनों हैं. फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल्स का है और रियर कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है.इसमें 1 गीगाहर्ट्ज का cortex A9 डुअल कोर प्रोसेसर है. इसके GPS की हेल्प से10 सेकेंड्स में किसी भी लोकेशन को ढ़ूंढ़ सकते हैं.इसमें बिल्ट इन AGPS (पोजिशनिंग सिस्टम) है जो आसानी से नेविगेट करने में आपकी हेल्प करता है.
गूगल प्ले की हेल्प से कई सारे एप्स को भी एक्सेस किया जा सकता है.इस डिवाइस के कैमरे की हेल्प से आप फोटो खींचने के अलावा वीडियो चैट भी कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav