एक रीसेंट रिपोर्ट के अकार्डिंग एलजी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर लाने का प्लान कर रही है.


मीडिया की रिपोर्ट के अकार्डिंग मीडिया के अकार्डिंग ऐसा इंटस्ट्री के एक सोर्स से पता चला है. एलजी अपने आने वाले फोन में फिंगरप्रिंट रिकग्निशन टेकनोलॉजी लाने की सोच रही है. रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि कंपनी इस टेकनोलॉजी को जी3 हैंडसेट्स के प्रोटोटाइप पर एक्सपेरिमेंट करेगी. एलजी के फोन में जो 'स्वाइप'फिंगरप्रिंट स्कैनर टेकनोलॉजी यूज हो रही है वो एप्पल के आईफोन 5एस में यूज हो रही टेकनोलॉजी से काफी अलग है. इसके अलावा इसके बारे में इस डिवाइस के बारे में कुछ बताया नहीं किया गया है.मार्केट बज के अकार्डिंग एलजी जी3 में मिल सकता है 1440x2560 पिक्सल्स का क्यूएचडी(क्वैड-एचडी)डिस्पले. ये भी हो सकता है कि इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट और 16मेगापिक्सल रियर कैमरा हो.एप्पल पहली स्मार्टफोन मेकर कंपनी है जिसने मोबाइल फोन इंडस्ट्री को फिंगरप्रिंट स्कैनर टेकनोलॉजी को यूज करके इस इंडस्ट्री को रिवॉल्यूशनाइज किया.

Posted By: Surabhi Yadav