एलजी ने एक नया बजट स्‍मार्टफोन एल65 ड्यूल लांच किया है. कंपनी इस फोन को 12500 रुपये में अवेलेबल कराएगी. इस स्‍मार्टफोन में 1.2GHz ड्यूल कोर स्‍नेपड्रेगन प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन किटकैट से लैस होगा. आइए जानें इस फोन में और क्‍या स्‍पेसिफिकेशंस हैं.


फोन है एंड्रॉयड किटकैट से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के किटकैट वर्जन से लैस है. यह एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन है जो सभी टॉप स्मार्टफोंस में अवेलेबल है. फोन ड्यूल सिम(जीएसएम) सर्पोट करता है.फोन में है नॉक-कोड फीचर कंपनी ने इस फोन में नॉक-कोड फीचर दिया है. इस फीचर से फोन को नॉक करके अनलॉक किया जा सकता है.स्नेपड्रेगन प्रोसेसर से लैसयह डिवाइस 1.2GHz स्नेपड्रेगन ड्यूल कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस होगी. यह फोन ईजी स्मार्टफोन गेमिंग के लिए ठीक है और सब बे सर्फर जैसे गेम्स खेले जा सकते हैं. इस फोन में 4.3 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है. यह डिस्प्ले 480x800p रेजुलेश्ान की क्वालिटी देती है. फोन की इंटरनल मेमोरी 4जीबी है. फोन 32 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट करता है्.फोन में 2100mAh की बैटरी है.कैमरा करेगा आपको खुश
कंपनी ने इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया है. कंपनी का दावा है कि डिवाइस का कैमरा अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए डिजाइंड है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh