दिल्‍ली राज्‍य के गर्वनर श्री नजीब़ जंग ने दिल्‍ली ट्रेफिक पुलिस की एप लांच की है. इस एप से इंस्‍टेंट ट्रेफिक अपडेट लेने के अलावा टेक्‍सी और ऑटो के फेयर को चेक कर सकते हैं. आइए जानें इस एप के बारे में...


एंड्रॉयड के लिए अवेलेबलदिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने इस एप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया है. यह एप जल्द ही विंडोज और आईओएस यूजर्स के लिए भी अवेलेबल है. यह एप दिल्ली ट्रेफिक डिपार्टमेंट की वेबसाइट की अपग्रेडेड वर्जन है. टैक्सी फेयर करें चेकअगर ट्रेवल करते हुए कोई टैक्सी ड्राइवर आपसे ज्यादा रुपये मांग रहा है तो आप इस एप में फेयर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ट्रेफिक अलर्ट्स और जरूरी सूचनाएं भी प्राप्त कर पांएगे. कंपलेंट भी होगी पॉसिबलइस एप से आप टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ कंपलेंट भी कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra