एलजी के नए स्‍मार्टफोन जी 3 की पिक्‍चर्स लीक हो गईं हैं. यह पिक्‍चर्स फेमस टिपस्‍टर ईवीलीक्‍स ने रिलीज की हैं. आइए जानें इस फोन के बारे में...


छह शहरों में होगा लांचएलजी का नया स्मार्टफोन दुनिया के छह बड़े शहरों में होगा. इंटरनेशनल मीडिया सेंटर्स को सेंट इनवीटेशंस के एकॉर्डिंग इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट 27 और 28 मई है. एलजी अपने फोन को सेनफ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क और लंडन में 27 मई को और सिओल, सिंगापुर और इस्तानबुल में 28 मई को कर सकता है. फोन में होंगे 2000 कलर्सइस फोन की डिस्प्ले में 2000 कलर्स अवेलेबल होंगे. अभी तक सबसे ज्यादा कलर काउंट 431 पिक्सल पर इंच सैमसंग के गैलेक्सी एस 5 में था. लीक पिक्चर्स के मुताबिक यह फोन 5.5 इंच की डिस्प्ले वाला होगा. इसलिए इस डिवाइस का टोटल पिक्सल काउंट सैमसंग के पिक्सल काउंट को क्रॉस कर जाएगा.हो सकता है अल्ट्रा थिन
यह फोन अल्ट्रा थिन हो सकता है. लीक पिक्चर्स को देखकर पता चलता है कि इस फोन सिर्फ 1.21mm थिक है. फोन की वेजल सिर्फ 1.2mm की है. ये स्पेसिफिकेशंस इस फोन के दुनिया के पहले क्वाड एचडी डिस्प्ले फोन होने की और भी इशारा करती है.फास्ट प्रोसेसिंग की पॉसिबिलिटीइस फोन में 2.5GHz का स्नेपड्रेगन 800 चिपसेट और एंड्रॉयड किटकैट हो सकता है. एलजी इस फोन में 3000mAh के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा सकता है.

Posted By: Prabha Punj Mishra