भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में जताया है कि दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देवबंद सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। दिल्ली के बादली, माॅडल टाउन, आजादपुर और बुराड़ी में बारिश हो सकती है।दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसारभारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वाेत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाके और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।यूपी, बिहार में तूफान के साथ बारिश
वहीं ओडिशा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, रायलसीमा और तटीय कर्नाटक के इलाकों में झमाझम बरसात के आसार दिख रहे हैं। तमिलनाडु, केरल, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh