बैंक खाते या किसी अन्य सरकारी योजना से अपने आधार को लिंक करने का यह आखिरी महीना है। अगर आपने 31 दिसंबर से पहले अपना आधार कार्ड बैंक खाते समेत कई सरकारी योजनाओं से नहीं जोड़ा तो आपको मिलने वाली सेवाएं असीमित काल तक बाधित हो सकती हैं।


दिसंबर महीना बेहद खास दिसंबर महीना आपके लिए बहुत ही खास है, अगर आपने सरकारी नियमों के तहत 31 दिसंबर से पहले अपना आधार बैंक खाते या किसी सरकारी योजना से लिंक नहीं करया, तो आपको मिलने वाली सुविधायें बाधित हो सकती हैं। सुधारने का तरीका
अगर आप आधार में दर्ज अपने नाम या किसी अन्य चीजों में बदलाव चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। यहां आप अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं। बता दें कि आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए जब आप आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएंगे, तो यह ध्यान रखिये कि आपाको 25 रुपये से ज्यादा फीस नहीं देना है। क्योंकि आधार में किसी भी तरह के अपडेट के लिए यूआईडीएआई ने यह फीस तय की है और कोई भी आप से इससे ज्यादा शुल्क नहीं वसूल सकता है। इसके अलावा आप पोस्ट से भेजकर भी अपने आधार में किसी प्रकार की सुधार करा सकते हैं।

Posted By: Mukul Kumar