पिछले दिनों देश और दुनिया के कई चिडि़याघरों में खूंखार जानवरों के बाड़े कहीं आदमी तो कहीं बच्‍चे के गिर जाने की खबरे सुर्खियों में रही हैं। अब ताजा मामला जापान का है यहां टोक्‍यो शहर के एक जू में भारी भरकम बब्‍बर शेर ने एक दो साल के बच्‍चे पर हमला कर दिया। हालांकि इन दोनों के बीच कांच की एक मजबूत दीवार ने बच्‍चे को बचा लिया लेकिन यह डरा देने वाला वीडियो फिलहाल वायरल हो चुका है।


बब्बर शेर ने घात लगाकर किया छोटे बच्चे पर हमला


रिसेंटली यूएस के एक जू में जब एक बच्चा बनमानुष के बाड़े में गिर गया तो उसे बचाने के लिए वनमानुष को मार दिया गया, लेकिन जापान के टोक्यो शहर में स्थित चिबा जियोलॉजिकल पार्क यानि जू में एक बब्बर शेर जब बच्चे पर झपट पड़ा, तो लोग उसे आराम से देखते रहे। आप यह सुनकर कंफ्यूज हो रहे होंगे। दरअसल इस जू में जानवरों और विजिटर्स के बीच एक मजबूत ग्लास की दीवार है, जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। ग्लास जू के तौर पर मशहूर इस जू में शूट किए गए इस वीडियो में एक दो साल के बच्चे को अपने काफी नजदीक देखकर यह शेर चुपके से घात लगाकर हमला करता है, लेकिन अफसोस कि जिस बच्चे को शेर अपना शिकार समझ रहा था वो तो ग्लास के दूसरी ओर खड़ा था। फिर भी जब शेर बच्चे पर कूदा तो दूसरी ओर देखकर रहा बच्चा जोरदार दहाड़ से चौंक कर गिर गया। ग्लास जू में ऐसे नजारे हैं आम

दुनिया के कई देशों की तरह टोक्यो में बना यह ग्लास जू विजिटर्स को एक अलग ही रोमांच का अनुभव कराता है। यहां के अधिकाशं जानवरों के बाड़े में कुछ हिस्सा ग्लास वाल और बाकी सीमेंटेड वॉल का बना होता है। जिससे दर्शक उन्हें दूर और पास दोनों तरह से देख सकते हैं। पारदर्शी ग्लास होने के कारण कई बार जानवर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि सामने खड़े लोग ग्लास वॉल के उस पार हैं। बच्चे पर शेर के हमले का यह वीडियो एकदम असली और बहुत रोमांचक होने के कारण इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और एक करोड़ से ज्यादा लोग इस देख चुके हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra