बिहार विधानसभा चुनाव 2015 की मतगणना फिलहाल जोरों के साथ चल रही है। अब तक हुई मतगणना के अनुसार इतनी बार हार का मुंह देख चुके लालू प्रसाद यादव का इस चुनाव में पुनर्जन्‍म बताया जा रहा है। राजद प्रमुख लालू की पार्टी इस समय जीत की दौड़ में सबसे आगे चल रही है। इनकी पार्टी फिलहाल इस समय 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। अब इसे राजद प्रमुख का हर तरह से पुनर्जन्‍म ही कहेंगे।


इतनी सीटों से आगे अब तक के रुझान के मुताबिक बीजेपी बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बनी है। वहीं बड़ी बात ये है कि लालू यादव की पार्टी आरजेडी 75 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीयू 66 सीटों पर आगे और बीजेपी 63 सीटों पर आगे चल रही है। इस क्रम में सबसे ज्यादा 75 सीटों से लालू की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। फल गया नीतीश का साथ बिहार चुनाव में लालू यादव को नीतीश कुमार से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। लालू यादव की पार्टी RJD 70 जबकि नीतीश कुमार की पार्टी JDU 65 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल महागठबंधन में साथ होने के कारण राजद के लगातार आगे चलने के पीछे लोग इस कारण का भी अनुमान लगाया जा रहा है लालू को नीतीश का साथ काफी फल गया है।
लालू बने गेम चेंजर, तो नीतीश राष्ट्रीय नेता कुल मिलाकर इस चुनाव में लालू गेम चेंजर बने हैं, जबकि नीतीश कुमार एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरे हैं। जीत की ओर बढ़ते कदमों के साथ नीतीश ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है।inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma