बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने वेडनेसडे को पीएम मनमोहन सिंह को लिखे लेटर में उनसे करप्शन के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने वाले अन्ना हजारे की मांग पर गौर' करने के लिए कहा.


उधर, ताजा ट्विट्स पर यकीन मानें तो टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी अन्ना के साथ आगे आ चुके हैं. उन्होंने कहा है कि हम सभी को अन्ना हजारे जी का समर्थन करना चाहिए. पीएम को 6 अप्रैल को लिखे लेटर में आमिर ने कहा, 'मैं उनमें से एक हूं जो हजारे का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और मैं इसकी प्रशंसा करता हूं कि 72 वर्षीय बुजुर्ग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपने जीवन के बलिदान के इच्छुक हैं.'आमिर ने कहा कि सरकार के लोकपाल विधेयक के स्वरूप और सोशल एक्टिविस्ट्स द्वारा तैयार विधेयक की तुलना और उनका अध्ययन करने के बाद उन्होंने अभियान को समर्थन देने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, 'मैं विनम्रतापूर्वक आप से कहना चाहूंगा कि मैंने जो भी तथ्य पढ़े हैं उनके आधार पर हजारे जो कुछ भी कह रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हूं.' आमिर ने स्वयं को देश के एक अरब से अधिक लोगों में शामिल करते हुए कहा कि वह भी औरों की तरह भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित हैं

Posted By: Kushal Mishra