अपनी हर फ्लॉप फिल्‍म की जिम्‍मेदारी खुद पर लेते हैं स्‍मॉल-बी।


अभिषेक बच्चन भले ही अपनी पिता अमिताभ बच्चन की तरह हिट फिल्में न दे पा रहे हों पर उनके अंदर सारी क्वालिटीज अपने पा की हैं।इस बात का सबूत अभिषेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। दरअसल हुआ यूं की यहां एक पत्रकार ने उनसे पूछ लिया की आपकी हर फिल्म ठायं-ठायं क्यों हो जाती है। इस पर अभिषेक ने शालीनता से जवाब दिया की वह हर फ्लॉप फिल्म से सबक सीखते हैं और अगली फिल्म में उस गलती को दोबारा नहीं दोहराते।पर मजे की बात तो यह है अभिषेक जी की अपकी हर अगली फिल्म की एक के बाद एक ठायं-ठायं हो रही है। तो क्या आप हर फिल्म में एक नई  गलती करते हैं। भई हमारा काम तो सावधान करने का है। वैसे हम आपको बता दें की ठायं-ठायं एक गाने की पंक्ितयां हैं जिसे खुद स्मॉल-बी ने फिल्म दम मारो दम में गाया
है।

Posted By: Garima Shukla