आईए आज जानते हैं एक ऐसे सुपर कंप्यूटर के बारे जिसकी मेमोरी 2500 ट्रिलियन बाइट्स है और हार्ड ड्राइव डिस्क दूसरे सिस्टम की अपेक्षा 100 गुना तेजी से काम करता.


साइंटिस्ट्स ने एक मॉर्डन सुपर कम्प्यूटर तैयार किया है, जो डेटा बैंक और डेटासेट्स की परेशानियों से निपटने के अलावा डिजिटल इनफोर्मेशन को इकट्ठा करता है. इस अनोखे सिस्टम को गॉर्डन नाम दिया गया है. इस सुपर कम्प्यूटर को यूनीवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया ने डेवलप किया है. यूनीवर्सिटी के सैन डिएगो सुपर कम्प्यूटर सेंटर (सीडीएससी) के डाइरेक्टर माइकल नॉर्मन ने कहा है कि गॉर्डन ऐसा सुपर कम्प्यूटर है, जो साइंटिफिक डेटा वेरिफिकेशन का काम करेगा, जैसा कि गूगल वेब सर्च के लिए करता है.कैलीफोर्निया यूनीवर्सिटी की ओर से जारी बयान के अनुसार, गॉर्डन की मेमोरी 2500 ट्रिलियन बाइट्स है. हार्ड ड्राइव डिस्क दूसरे सिस्टम की अपेक्षा यह 100 गुना तेजी से काम कर सकता है.एसडीएससी के डाइरेक्टर माइकल नॉर्मन ने कहा है कि डिजिटल डेटा तेजी से काम कर रहा है.

Posted By: Kushal Mishra