Lockdown कोरोना वायरस के रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के चलते अब अंतिम संस्कार पोस्टपोन हो रहे हैं। बलिया में एक परिवार ने अपनी मां की तेरहवीं की रस्में स्थगित कर दी।

वाराणसी (आईएएनएस)। Lockdown कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लागू लाॅकडाउन किया गया है। इसकी वजह से शादी समारोह और अन्य सभी पार्टी व सेलिब्रेशन तो पहले ही बंद कर दिए हैं लेकिन अब मृत्यु के बाद की जाने वाली प्रक्रियांए भी बंद की जा रही हैं। हाल ही में बलिया के एक गांव में ऐसा ही मामला सामने आया हैं। यहां एक परिवार ने लाॅकडाउन के नाॅर्म्स को फाॅलो करते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग मेन टेन रखने के लिए अपनी मां के निधन पर की जाने वाली अंतिम संस्कार की रस्मों को फिलहाल स्थगित कर दिया हैं। बलिया के दुबहड़ क्षेत्र के अमृत पाली गांव में प्रेमचंद गुप्ता, मोतीचंद गुप्ता और लखिचंद गुप्ता ने अपनी मां के ब्रह्मभोज और 'तेहरवी' को स्थगित कर दिया है।

इस समय सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी

गुप्ता परिवार के सदस्यों का कहना है कि ये रस्में बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन मने स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि इस समय सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। इसके लिए पंडितों से सलाह ली थी। प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि पंडितों ने भी कहा कि मृत्योपरांत के इन अनुष्ठानों को बाद की तारीख में आयोजित करना बेहतर होगा क्योंकि अभी करीबी रिश्तेदार भी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में अब हम इन रस्मों को कुछ समय बाद निभाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra