Lockdown Diaries : लाॅकडाउन के दौरान अमायरा दस्तूर का टिक टाॅक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बहुत से लोगों ने लाइक व शेयर किया है। साथ ही सवाल- जवाब सेशन में उन्होंने लिवइन रहने के लिए कपल्स को सपोर्ट भी किया था।

मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : अमायरा दस्तूर इन दिनों लाॅकडाउन में टिक टाॅक वीडियो बना रही हैं। उनका एक टिक टाॅक वीडियो कुछ समय से काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में अमायरा पाजाम पहने दिख रही हैं और उनके फेस पर ट्रांसपेरेंट मास्क लगा हुआ है। इसके साथ ही वो किसी आदमी की आवाज में डायलाॅग बोल रही हैं। आदमी की वाॅइस में वो कहती हैं, 'ये घटिया ब्यूटी मोड क्या होता है।' फिर वो अचानक से एक ब्यूटीफिल लड़की बन कर सामने आ जाती हैं और लड़की की आवाज में कहती हैं, 'ओ डैम ओके'। उनका ये वीडियो फैंस खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं।

जैकी चैन के साथ शेयर किया बाॅन्ड

हाल ही में अमायरा ने अपने फैंस के साथ सवाल- जवाब सेशन किया था। लाॅकडाउन के दौरान फैंस ने उनसे ढेरों सवाल पूछे। एक यूजर ने अमायरा से जैकी चैन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पूछा। इसके जवाब में अमायरा ने जैकी चैन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर दी। इस पर उन्होंने लिखा, 'वो बिल्कुल अपनी ऑनस्क्रीन पर्सनैलिटी जैसे ही लगते हैं। बहुत दयालु और फनी और वो मेरे रियल हीरो भी हैं।'

लिवइन को किया सपोर्ट

फिर एक और यूजर ने अमायरा से लिवइन में रहने के बारे में पूछा तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'इस वक्त जिस तरह से तलाक के केसेज बढ़ रहे हैं मुझे डेफिनेटली लिवइन में रहने पर विश्वार है। कपल्स को कम से कम 1 साल तक लिवइन में रहना चाहिए शादी से पहले।' बता दें अमायरा ने साल 2013 में बाॅलीवुड फिल्म इशक से प्रतीक बब्बर के अपोजिट डेब्यू किया था। इसके बाद वो फिल्म कलाकांडी, राजमा- चावल, मेड इन चाइना और प्रस्थानम में दिखी थीं।

Posted By: Vandana Sharma