Lockdown Diaries : करण जौहर ने अपनी एक पोस्ट के लिए फैंस और फाॅलोवर्स से माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसकी वजह से आम जनता को बुरा लग सकता है। इसलिए उन्होंने दोबारा ट्वीट कर माफी मांगी है।

मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी एक पोस्ट के लिए माफी मांगी है। दरअसल करण ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में प्रीविलेज्ड सेलेब्स के बारे में बात कर दी थी जो बात कुछ लोगों को सही नहीं लगी। करण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसका नाम है 'थैंक्यू सेलिब्रिटीज'। उनकी ये पोस्ट एलेन डीजेनरेस, सैम अर्निट्ज और अमांडा केलर जैसे नामी- गिरामी हस्तियों की बात करता है, ये सभी क्वाॅरंटीन सिच्युएशन को अपने- अपने घरों में वैकेशन की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं वहीं आम आदमी तो इस महामारी से सिर्फ जूझ ही रहा है। इस वीडियो को शेयर करने के बाद करण ने ट्वीट कर माफी भी मांगी।

This hit me hard and I have realised many of my posts may have been insensitive to many...I apologise profusely and wish to add none of it was intentional and came from a place of sharing but clearly may have lacked emotional foresight ....am sorry!🙏❤️ https://t.co/MO3kHkDQdo

— Karan Johar (@karanjohar) April 25, 2020अपनी पोस्ट के लिए करण ने मांगी माफी

माफी मांगने के लिए करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये मुझे बहुत बुरा लगा है और मुझे एहसास हो गया है कि मेरी कुछ पोस्ट्स काफी लोगों के लिए इनसेंसिटिव हो सकती हैं। मैं पूरी दिल की गहराइयों से माफी मांगता हूं और आशा करता हूं कि कोई इसे ये न समझे की मैंने जानबूझ कर किया है। मैंने ये पोस्ट ऐसे ही शेयर कर दी थी पर इसमें इमोशनल नजरिये से नहीं सोचा। आईएम साॅरी।' बता दें कि करण ने ये वीडियो रीट्वीट करते हुए माफी मांगी।

यूजर बोले नहीं मांगनी चाहिए थी माफी

वहीं करण जौहर लाॅकडाउन में लगातार अपने फैंस और फाॅलोवर्स को इंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने लाॅकडाउन में अपने ट्विन बच्चों के साथ कई सारे फनी वीडियोज बना कर शेयर किए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स करण जौहर के वीडियोज के सपोर्ट में हैं। एक ने लिखा, 'आपके बच्चे इस कठिन समय में एंजल हैं... मैं और मेरी बेटी यश- रूही के वीडियोज का वेट करते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्ममेकर माफी क्यों मांग रहे हैं, आपकी वीडियोज किसी को कोई हार्म नहीं करती हैं।'

Posted By: Vandana Sharma