Lockdown Diaries : लाॅकडाउन में सेलेब्स ने अपने- अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। ऐसे में मेल स्टार्स घर पर ही रह कर अपनी पत्नियों का घरेलू काम में हाथ बटा रहे हैं। चलिए देखते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो क्वाॅरंटीन के दौरान घर के कामों में अपनी पत्नियों का हाथ बटा रहे हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : देश भर में लाॅकडाउन होने सेलेब्स अपने- अपने घरों से निकलना बंद हो गए हैं। ऐसे में कई बड़े मेल स्टार्स चाहते हैं कि घर के कामों का बोझ सिर्फ उनकी पत्नियों तक ही नहीं रहे। एक्टर विजेंद्र कुमेरिया, रोहिताश गौर, अर्जुन बिजलानी और करणवीर वोहरा ने अपनी पत्नियों के कंधो से हटा कर घर के काम का बोझ अपने सिर पर ले लिया है। ये एक्टर्स घर की सभी कामों जैसे सब्जियां काटना, कपड़े धुलना और झाड़ू-पोछा लगाना जैसे काम कर रहे हैं।

एक्टर्स झाड़ू- पोछे से लेकर कुकिंग तक कर रहे

एक्टर विजेंद्र ने एजेंसी बातचीत के दौरान कहा, 'चाहे वो सफाई हो, कुकिंग हो या फिर वाॅसिंग हो हम दोनों मिल कर घर के सारे काम कर रहे हैं। वैसे जब मैं बैचलर था मैं कतर में दो साल तक अकेले रहा था और अपने घर के सारे काम खुद ही किए थे और ये वक्त अपने परिवार का साथ देने का है।' वहीं भाभी जी घर पर हैं एक्टर रोहिताश गौर भी घर पर कुकिंग कर रहे हैं। वे कहते हैं जब तक मेरी पत्नि रोटियां बनाती है, मैं सब्जियां काट कर पका लेता हूं और दाल भी।

ये एक्टर्स भी घर पर कर रहे बीवीयों की मदद

एक्टर सौरभ जैन ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बचपन से अपनी मां के साथ किचन में हाथ बटाता आया हूं और अब अपनी पत्नी के साथ भी कर रहा हूं। चाहे क्वाॅरंटीन में रहूं या न रहूं पर पत्नि कि मदद करता रहूंगा।' वहीं एक्टर करणवीर वोहरा ने भी झाड़ू- पोछे के जिम्मा अपने सिर पर ले लिया है। उन्होंने कहा, 'ये पाॅसिबल नहीं है कि पत्नियां हर काम कर लें, आपको उनका हाथ बटाना चाहिए। मैं घर पर रह कर सिर्फ एक चीज कर रहा हूं और वो है बीवी की मदद।'

Posted By: Vandana Sharma