Lockdown कोरोना को राेकने के लिए लगे लाॅकडाउन के बीच यूपी ने एक युवक ने डीएम के कंट्रोल रूम में फोन करके समोसे और चटनी का ऑर्डर किया। डीएम ने उसकी डिमांड पूरी करते हुए उसके घर समोसे तो भेजे लेकिन साथ में एक सजा भी दे दी। डीएम ने उसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

रामपुर (उप्र) (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से देश में लाॅकडान चल रहा है। इस दाैरान उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक युवक ने जिला मजिस्ट्रेट के कंट्रोल रूम में फोन किया और चटनी के साथ समोसा मांगा। नियंत्रण कक्ष द्वारा इस बात को कुछ देर तक इग्नोर किए जाने के बाद भी वह बार-बार फोन करता रहा और चार समोसे मांगता रहा। युवक ने दावा किया कि वह नाश्ते के लिए तरस रहा है। ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट औजनेय कुमार ने इसकी जानकारी होने पर उस युवक की डिमांड पूरी करने का फैसला किया। उन्होंने अधिकारियों से उसे चार समोसे चटनी के साथ भेजने को कहा।

4 समोसा भिजवा दो... चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा।
अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत् नाली सफाई का कार्य कराया गया। pic.twitter.com/88aFRxZpt2

— DM Rampur (@DeoRampur) March 29, 2020नाले की सफाई करते हुए युवक की तस्वीरें शेयर की

खास बात तो यह है कि युवक को समोसे चटनी के साथ सजा भी भेजी गई। लाॅकडाउन के दाैरान अधिकारियों को परेशान करने की सजा के रूप में जिला मजिस्ट्रेट ने युवक को नाले की सफाई के लिए एक आदेश भी भेजा। इसके बाद युवक को जिला मजिस्ट्रेट औजनेय कुमार के आदेश को मानना पड़ा और नाले की सफाई करनी पड़ी। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाले की सफाई करते हुए युवक की तस्वीरें साझा कीं। हालांकि इस दाैरान उन्होंने युवाओं का नाम नहीं बताया।

Posted By: Shweta Mishra