लाॅकडाउन में शाहजहांपुर में पति के साथ साइकिल से 10 किलोमीटर दूर अस्पताल जा रही गर्भवती महिला ने रास्ते में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस रिस्पांस वैन पीआरवी ने महिला व बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। महिला व उसका पति पुलिस की इस मदद से काफी खुश हुए।

शाहजहांपुर (पीटीआई)। कोरोना वायरस की वजह से लगे लाॅकडाउन में इन दिनों पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में साइकिल से अस्पताल जा रही एक गर्भवती ने रास्ते में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम बताया कि 9 अप्रैल की शाम, रघुनाथपुर गांव की महिला को लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) होने पर उसका पति उसे साइकिल से मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहा था। दंपति के घर से अस्पताल करीब10 किलोमीटर दूर था। इस दाैरान लगभग 5 किलोमीटर के बाद ही सिकंदरपुर चौराहे के पास पहुंचते ही महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।

पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी को प्रशंसा का प्रमाण पत्र दिया गया

महिला का पति घबरा गया। उसके आसपास इस हालात में मदद के लिए कोई नही था। इस दाैरान एक राहगीर ने पुलिस रिस्पांस वैन (पीआरवी) को इस मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी मिंटू तोमर ने खेत में काम कर रही एक महिला की मदद से नवजात व उसकी मां को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां तुरंत महिला और बच्ची की जांच की गई। दोनो पूरी तरह से स्वस्थ्य है। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी मिंटू तोमर को इस नेक काम के लिए प्रशंसा का प्रमाण पत्र दिया गया है।

Posted By: Shweta Mishra