Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव का इंतजार अब खत्‍म हो गया है चुनाव आयोग ने 16 मार्च को इलेक्‍शन डेट्स अनाउंस कर दी हैं। 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव सम्‍पन्‍न होंगे और 4 जून के इलेक्‍शन का रिजल्‍ट आएगा। बता दें कि इसी दौरान 4 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव भी सम्‍पन्‍न किए जाएंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Lok Sabha Election 2024 Dates: शनिवार 16 मार्च को देश के चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरु होंगे और 1 जून को लास्‍ट फेज पूरा होगा। इसके बाद 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे। चुनाव का अगले फेज 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून होंगे। बता दें कि इसी दौरान चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे, लेकिन उनकी डेट्स अलग होंगी।

विधानसभा और लोकसभा सभी के रिजल्‍ट आएंगे एक साथ
विधानसभा चुनावों की बात करें तो सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे। आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होंगे। जब उड़ीसा में 13 मई और 20 मई को दो चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार के चुनाव में पहली बार 1.82 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra