-स्टूडेंट्स की गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद

-जाली में हाथ डालकर रेफ्रिजरेटर से जबरन निकाली केन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन डिक्लेयर होने के बाद से दुकानदारों की भी मुसीबत बढ़ गई है। दुकानों से चंदा तो वसूला जा ही रहा है, अब तो लूटपाट भी शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल के स्टूडेंट्स की गुंडई को झेला बियर शॉप मालिक ने। स्टूडेंट्स ने धमकी देते हुए शॉप की जाली से हाथ डालकर जबरन रेफ्रिजरेटर खोला और बियर की केन लूट लीं। सेल्समैन ने रोकना चाहा तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। स्टूडेंट्स का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मालिक ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है।

दो स्टूडेंट पहुंचे थे

ममफोर्डगंज के रहने वाले मनीष जायसवाल की प्रयाग स्टेशन के पास बियर शॉप है। यहां पर कई बार गुंडई हो चुकी है। एक बार मुफ्त में बियर न देने पर ताराचंद हॉस्टल के कुछ स्टूडेंट्स ने फायरिंग भी की थी। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। कुछ दिन मामला शांत रहा, लेकिन स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन की डेट डिक्लेयर होने के बाद फिर से गुंडई शुरू हो गई। 15 सितंबर की रात बियर शॉप पर दो स्टूडेंट पहुंचे। बियर की तीन केन लेने के बाद जब उनसे रुपए मांगे गए तो वे धमकाने लगे। इसके बाद करीब दो मिनट तक और केन की डिमांड की जाती रही। सेल्समैन ने मना किया तो दोनों स्टूडेंट जाली से हाथ डालकर रेफ्रिजरेटर खोलने की कोशिश करने लगे। सेल्समैन उनको रोकने की कोशिश करता रहा, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। आखिकार दोनों स्टूडेंट रेफ्रिजरेटर खोलने में कामयाब हो गए और चार केन का पैक लूटकर ले गए। सेल्समैन देखता ही रह गया। यह धमकी भी दी कि बाहर निकलने पर उनको गोली मार दी जाएगी। धमकी से परेशान दुकान मालिक फिर से पुलिस के पास पहुंचे और तहरीर दी।

Posted By: Inextlive