मैं एक लडक़े से बहुत प्यार करती थी. आज भी उसे उतना ही चाहती हूं. लेकिन किसी वजह से हमारा ब्रेकअप हो गया है. मैं उसे जब भी देखती हूं बहुत मिस करती हूं. मैं क्या करूं? प्लीज मुझे गाइड करें.


   मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. लेकिन वह मुझे सिर्फ अपना दोस्त मानती है और वह प्यार पर बिलीव भी नहीं करती. लेकिन वह बार-बार एक लडक़े की तारीफ  करती है. मुझे लगता है कि वह उससे प्यार करती है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए? प्लीज हेल्प मी.-Afrozअगर वह किसी लडक़े की तारीफ करती है तो इसका मतलब यह नहीं किवह उससे प्यार करती हो. इसलिए यह बात मत सोचिए. अगर आप उससे प्यार करते हैं और वह प्यार पर बिलीव नहीं करती तो ऐसे में आपको उसका प्यार हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.     मैं एक लडक़ी को पसंद करता हूं. उसे भी मुझसे बातें करना अच्छा लगता है. समझ में नहीं आ रहा कि मैं उससे अपने प्यार का इजहार करूं या नहीं?-Ashish


अगर आपको लगता है कि उस लडक़ी को भी आपकी कंपनी अच्छी लगती है तो आप उससे अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं. फिर वह जैसा रिप्लाई दे उस हिसाब से अपनी बात आगे बढ़ाएं.

मैं अपने कास्ट की एक लडक़ी से प्यार करता हूं. उसकी फैमिली ज्यादा एजुकेटेड नहीं है और उसके घरवाले जल्दी उसकी शादी करना चाहते हैं. मैं अपना करियर सेटल होने तक शादी नहीं करना चाहता. मैं क्या करूं?-Akhilesh 

अगर आप दोनों अपने रिलेशन को लेकर सीरियस हैं तो ऐसे में आप दोनों को ही अपने घर में एक बार तो कायदे से अपनी बात कहनी ही चाहिए. हो सकता है कि आप दोनों को अपने पेरेंट्स को मनाने में थोड़ा टाइम लगे. ऐसे में गुस्सा ना हों और पेशेंस से काम लें. आपके पेरेंट्स आपके वेल विशर होते हैं. सो हैव पेशेंस. मैं एक लडक़े से बहुत प्यार करती थी. आज भी उसे उतना ही चाहती हूं. लेकिन किसी वजह से हमारा ब्रेकअप हो गया है. मैं उसे जब भी देखती हूं, बहुत मिस करती हूं. मैं क्या करूं? प्लीज मुझे गाइड करें.-Richa हो सकता है कि अभी आपकी लाइफ में कोई और ना आ पाया हो इसलिए आप उस लडक़े को मिस कर रही हों. खैर, अगर आप उससे अब भी प्यार करती हैं तो आप उससे बात कर सकती हैं. आपको पता करना होगा कि क्या वह भी सिंगल है? साथ ही आप दोनों को यह भी कोशिश करनी होगी कि अगर आप दोबारा रिलेशन शुरू करें तो उसमें पुरानी प्रॉब्लम्स रिपीट ना हों.   
मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं, वह बहुत जीनियस और टैलेंटेड है. मैंने उससे अपनी फीलिंग शेयर नहीं की है क्योंकि वह किसी और लडक़े से प्यार करती है. लेकिन एक दिन अचानक उस लडक़े से मेरी मुलाकात हो गई. वह लडक़ा मुझे कुछ खास नहीं लगा. वह बहुत ही ज्यादा सिंपल है. ज्यादा टैलेंटेड भी नहीं है. क्या मुझे उस लडक़ी का दिल जीतने के लिए एक ट्राई मारना चाहिए?-Sushilआप जिस लडक़ी को पाना चाहते हैं अगर उसका ब्वॉयफ्रेंड बहुत सिंपल है, तो इसका मतलब यह नहीं कि आपकी बात बन ही जाएगी. किसी को प्यार करने के लिए कोई बेसिक फॉर्मूला नहीं होता. जरूरी नहीं कि कोई किसी के टैलेंट से इंप्रेस होकर ही प्यार करे. अगर वे दोनों एक-दूसरे को लेकर कमिटेड हैं तो आपको अपने लिए किसी और की तलाश करनी चाहिए. कोई न कोई है, जिसे आप सबसे अच्छे लगेंगे.

Posted By: Surabhi Yadav