Creative decoration with low budget is enough for the heart warm welcome of festival of lights Diwali. Try these for your home.


Give heartwarming welcome to diwali by decorating your home with decorative lamp, candles & rangoli. Use vibrant colour curtains to brighten your rooms. Rearrange ethnic furniture & decorate corners of room with decorative pieces.Vibrant colours


Curtains  चेंज नहीं किए जा सके हों तो अपनी पुरानी साड़ी, दुपट्टे या वर्क वाले किसी कपड़े के यूज से उनका लुक बेहतर कर सकते हैं. या तो बनारसी गोटे वाली साड़ी को ही curtains  के फॉर्म में यूज कर सकते हैं या साड़ी की प्लेट्स बनाकर उन्हें शीयर. कर्टेंस (या जो भी कर्टन्स घर में लगे हों. प्लेन हों तो बेहतर है) के ऊपर कर्व के फॉर्म में टांग दें. यह रूम को इंस्टैंटली ब्राइट बना देगा. दीवारों को अट्रैक्टिव और ब्राइट दिखाने के लिए स्टिक-ऑन रंगोलीज भी लगा सकते हैं. रेड, ऑरेंज, यलो, ब्ल्यू और ग्रीन जैसे फेस्टिव colours को जितना ज्यादा हो सके, यूज करें.  Decorative lamps &candles

दीपावली के दौरान दीया, lamp & candles का यूज हर जगह होता है. पूजा के दौरान चाहें तो कुछ नया करें. व्हाइट लाइट की जगह पूरे घर में एरोमैटिक कैंडल्स, लैंटन्र्स, डेकोरेटिव दीए जलाएं, इससे घर अलग लगेगा. इसमें कोई दो राय नहीं कि दीपावली के मौके पर डेकोरेटिव लाइट्स, मिट्टी के डेकोरेटिव दीए, हैंडमेड लाइट्स डेकोर में नया रंग भर सकतीहैं. इनका क्रिएटिव यूज भी लो बजट मगर इफेक्टिव ऑप्शन है.Furniture fixesनया furniture खरीदने या उसकी पॉलिशिंग के लिए टाइम ना मिला हो तो कुशंस वगैरह चेंज करके भी उन्हें नया लुक दिया जा सकता है. एक अच्छा ऑप्शन है फर्नीचर को रीअरेंज करना. सबसे इनोवेटिव तरीका है कि अपने डाइनिंग एरिया और लिविंग एरिया के furniture को इंटरचेंज करें. Ethnic furniture के सामने जूट मैट डालें. ये चीप भी होते हैं और एथनिक इफेक्ट भी बढ़ाते हैं. कुशन कवर्स चेंज करके भी फर्नीचर का लुक चेंज किया जा सकता है.Decorative pieceDecorative piece रीप्लेस करने के लिए पुरानी बैंगल्स को छोटे-छोटे पीसेज में तोड़ लें और उन्हें किसी ट्रांसपैरेंट ग्लास बाउल में रखें. उसे एक छोटे से एथनिक टेबल पर प्लेस करके रूम के किसी कॉर्नर में रख दें और ऊपर से उस पर स्पॉट लाइट डालें. यह रूम में बहुत ही बेहतरीन इफेक्ट डालेगा. Rangoli for festive welcome

घर के गेस्ट की वेलकम का भी थोड़ा इंतजाम कर लें. गॉडेस लक्ष्मी को घर में इन्वाइट करने के लिए एक सुंदर सा लैंटर्न टांग लें. डोरस्टेप पर colorful rangoli. अगर पहली बार रंगोली बनाने जा रहे हैं तो कलरफुल स्टेंसिल किट्स को यूज कर सकते हैं.

 

Posted By: Surabhi Yadav