इंडेन के कस्टमर अब मिस काॅल से रसोई गैस की बुकिंग करवा सकेंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए इंडेन ने एक नंबर जारी किया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। इंडेन गैस के ग्राहक अब मिस काॅल करके रसोई गैस बुक करवा सकेंगे। कंपनी ने अपने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि देश भर के इंडियन ऑल एलपीजी कस्टमर 8454955555 नंबर पर सिंगल मिस काॅल करके रसोई गैस बुक करवा सकते हैं। ग्राहकों को अब लंबे समय तक काॅल होल्ड नहीं करनी होगी।रसोई गैस की बुकिंग हुई फास्ट और आसानइस नई सुविधा के साथ ही रसोई गैस की बुकिंग फास्ट और आसान हो गई है। मिस काॅल के लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि पहले आईवीआरएस काॅल से भी सामान्य काॅल रेट लिया जाता था। कंपनी के वक्तव्यव में कहा गया है कि यह सुविधा ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है जो आईवीआरएस पर बुकिंग नहीं कर पाते थे।हाई एंड कारों के लिए वर्ल्ड क्लास पेट्रोल 100 लांच
इसके अलावा इस सेवा को गांव के बुजुर्गों की सहूलियत को भी ध्यान में रखा गया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में आयोजित एक समाराह में ग्राहकों के लिए रसोई गैस बुक करने की यह सेवा लांच की। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने हाई एंड कारों के लिए विश्व स्तरीय एक्सपी100 ब्रांड नाम से प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल (ऑक्टेन 100) भी लांच किया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh