सिर्फ लखनऊ या उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पिछले कई दिनों से लखनऊ मेट्रो के ही चर्चे हैं। अरे भाई यूपी में पहली बार राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन जो चली है। कई सालों के इंतजार और राजनीतिक खींचतान के बाद मेट्रो ट्रेन तो आज शुरू हो गई लेकिन अपने पहले दिन के सफर में ही मेट्रो ट्रेन दो बार रास्ते में अटक गई। नतीजा यह हुआ कि पहले दिन ही ट्रेन की यह हालत देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने लखनऊ मेट्रो की जमकर क्लास ली।

आज यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार मेट्रो ट्रेन लोगों को लेकर अपने सफर पर चली। आपको मालूम ही होगा कि कल ही भव्य समारोह में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। आज अपने पहले सफर पर ट्रेन ने पहला चक्कर तो ठीक-ठाक पूरा कर लिया लेकिन दूसरे चक्कर में ट्रेन 100 से अधिक यात्रियों को लेकर चली तो आलमबाग स्टेशन के पास रास्ते में अचानक ही रुक गई। पैसेंजर्स को लगा की ट्रेन ऐसे ही रुकी है लेकिन जनाब ऐसे ही के चक्कर में यात्री 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन के भीतर बिना लाइट और एसी के गर्मी में फंसे रहे।


दूसरे जनाब बोले लखनऊ मेट्रो ट्रेन के दरवाजे बाएं या दाएं नहीं बल्कि आगे से खुलते हैं।


एक और भाई जीवन ने कहा कि जितनी जल्दी कंप्लीट हुई है उतनी जल्दी यह बंद हो गई कमाल है।


National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra