कोरोना के चलते देश में लगे लाॅकडाउन पर मधुर भंडारकर फिल्म बना रहे हैं। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है।

मुंबई (पीटीआई)। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म "इंडिया लॉकडाउन" की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में अभिनेता प्रतीक बब्बर, साईं तम्हनकर, श्वेता बसु प्रसाद, प्रकाश बेलावाडी और अहाना कुमरा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। "इंडिया लॉकडाउन" देश भर के लोगों पर कोरोना वायरस-प्रेरित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के प्रभाव पर केंद्रित है। फिल्म 23 जनवरी को फ्लोर पर गई थी और इसकी शूटिंग मुंबई और पुणे में हुई थी।

जल्द शुरु होगा पोस्ट प्रोडक्शन
52 वर्षीय निर्देशक ने एक बयान में कहा, "हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। मेरी तरफ से ऐसे अद्भुत अभिनेताओं के साथ, यह एक यादगार अनुभव रहा है। पोस्ट प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होगा।" इस प्रोजेक्ट पर भंडारकर एंटरटेनमेंट और पी जे मोशन पिक्चर्स मिलकर काम कर रहे हैं। निर्माता प्रणव जैन ने शेड्यूल को टाइम से खत्म करने के लिए टीम की सराहना की।

View this post on Instagram A post shared by Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar)

चार साल बाद भंडारकर की वापसी
"इंडिया लॉकडाउन" में जरीन शिहाब, कर्मचारी आयुमान, हर्षिता भट्ट, सानंद वर्मा और सात्विक भाटिया भी हैं। फिल्म 2017 की राजनीतिक थ्रिलर "इंदु सरकार" के बाद से भंडारकर की पहली फिल्म है, जिससे वह निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने पहले "चांदनी बार", "पेज 3", "ट्रैफिक सिग्नल" और "फैशन" जैसे समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों का निर्देशन किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari