नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के फैसले का समर्थन किया। विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी घोषणा की, अगले 21 दिनों के लिए पूरा देश आज आधी रात को लॉकडाउन में जा रहा है। मेरा अनुरोध यही रहेगा, कृपया घर पर मौजूद रहें। सोशल डिस्टेंसिंग ही कोविड 19 का एकमात्र इलाज है।' यही नहीं बुधवार को विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी किया। इसमें उन्होंने फैंस से कहा कि आप घर पर रहें, कहीं एक गलती आपके और देश के लिए भारी न पड़ जाए।

विराट के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सभी से घर पर रहने का आग्रह किया और कहा कि दुनिया भर के नागरिकों को उनकी सरकार की बातों को सुनना चाहिए। दादा ने एक वीडियो ट्वीट में कहा, 'चलो एक साथ लड़ते हैं। हम इस पर काबू पा लेंगे। समझदार बनें और सरकार के निर्देशों का पालन करें।'

वहीं टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस कदम के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'सिर्फ तीन हफ्तों की बात है। आप लोगों को बस घर पर रहना है। मैं आपको बता दूं आपकी एक गलती हमें दो दशक पीछे ले जाएगी। बहुत अच्छा नरेंद्र मोदी जी। आइए उनके निर्देशों का पालन करें।'

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगले 21 दिन हम सब के लिए बहुत ज़रूरी है हम सब मिलकर पीएम मोदी के आदेशों का पालन करें और घर के अंदर रहें। इसी प्रकार हम इस करोना वायरस से अपना और सब का बचाव कर सकते हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk