जी हां आप सही पकड़े हैं! मिसेज माधुरी दीक्षित ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ दी है। उनके इस पैसे से सरकार ने अमरनाथ यादव नाम के एक व्‍यक्ति को गैस कनेक्‍शन दिया है। वे बीपीएल कैटेगरी से आते हैं। आइए जानते हैं 'गिव इट अप चैंपियन' इस माधुरी दीक्षित का गैस कनेक्‍शन कहां और किस एजेंसी में है। उनके साथ इस एजेंसी से कितने लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी है...


जरूरतमंद को मिली मददकानपुर के रावतपुर इलाके में रहने वाली मिसेज माधुरी दीक्षित ने गैस सब्सिडी छोड़कर 'गिव इट अप चैंपियन' का तमगा हासिल कर लिया है। मिसेज दीक्षित एचपी गैस सर्विस की उपभोक्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैस सब्सिडी छोड़ने वाली अपील को मिसेज दीक्षित ने गहराई से समझा और अपने नजदीकी के डिस्ट्रीब्यूटर वाल्मीकि गैस सर्विस के ऑफिस जाकर गैस सब्सिडी छोड़ने का मन बना लिया। हालांकि उनका यह त्याग काम भी आया और उनके हिस्से की सब्िसडी जरूरतमंद अमरनाथ यादव के पास पहुंच गई।   एचपी गैस के कुल 739872 कंज्यूमर्स ने गैस सब्सिडी छोड़ी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari