अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे तमिल में रिलीज नहीं होगी. स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद तमिल समर्थक संगठनों ने कहा कि फिल्म तमिल विरोधी है. लिहाजा उसे रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी जा सकती. पीएमके प्रमुख रामदास ने राज्य और केंद्र सरकार से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.


मद्रास कैफे की तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करेंरोक नहीं लगाई तो होंगे विरोध प्रदर्शनरामदास ने कहा है कि अगर फिल्म पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. अभिनेता से नेता बने सीमन ने कहा कि फिल्म लिट्टे और उनके नेता वी. प्रभाकरण को खराब छवि में दिखा रही है. हालांकि, जॉन ने फिल्म किसी व्यक्ति या आतंकी समूह का जिक्र होने से इन्कार किया है.विरोध कर रहे लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भीउन्होंने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी की. स्क्रीनिंग के बाद सीमन ने कहा कि फिल्म में प्रभाकरण को खलनायक के तौर पर पेश किया गया है. हम इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर सकते. सूत्रों का कहना है कि फिल्म में राजीव गांधी की हत्या की घटना को दिखाया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh