Maha Shivratri 2020: सात वार नौ त्योहार वाली काशी में इस बार महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन होने जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन कर रहा है। जो 20 से 22 फरवरी तक राजघाट पर चलेगा।

वाराणसी (ब्यूरो) महोत्सव में भगवान शिव पर आधारित कत्थक, गायन व कवि सम्मेलन भी होगा। वहीं बोट्स का मार्च पास्ट भी होगा। जिसमें 25 हैंड पेंटेड नाव और पांच सजे हुए बजड़े राजेंद्र प्रसाद घाट के सामने से गुजरेंगे। इन बजड़ों के माध्यम से लोगों को बनारस की संस्कृति और परंपरा से परिचित कराया जाएगा। राजघाट पर दोपहर तीन से 5 बजे के मध्य बजड़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

कमिश्नर ने किया इंस्पेक्शन

सोमवार को डीएम कौशल राज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी की मौजूदगी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन की व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर के रास्तों का इंस्पेक्शन किया। इसके बाद कमिश्नरी ऑडिटोरियम में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर पर्यटकों को वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के मकसद से तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 20 से 22 फरवरी तक गंगा के तट पर राजघाट पर मनाया जाएगा।

शिव आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिसमें भगवान शिव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसका श्रद्धालु आनंद उठा सकेंगे। कवि सुनील जोगी के नेतृत्व में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें मदन मोहन समर, डाॅ. सुरेश अवस्थी, डाॅ. सांड बनारसी जैसे रचनाकार अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन कत्थक व भजन के साथ-साथ तृप्ति शाक्या व प्रेम प्रकाश दुबे के भजनों की सुरगंगा बहेगी। तीसरे दिन भजन गायक अग्निहोत्री बंधु, सुखदेव मिश्र वादन में व गणेश मिश्र गायन की प्रस्तुति देंगे।

बोट रेस के विनर को 25 हजार

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि 23 फरवरी को राजघाट पर बोट फेस्टिवल होगा। सुबह नौ बजे से 40 नौकाओं की रेस रविदास घाट से शुरू होगी। समापन राजेंद्र प्रसाद घाट पर होगा। बोट रेस में अभी कुल 25 प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। विनर को 25 हजार, सेकेंड व थर्ड को 15 व 10 हजार कैश मिलेगा।

varanasi@inext.co.in

Posted By: Mukul Kumar