महाराष्ट्र के भिवंडी में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की माैत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

महाराष्ट्र (एएनआई)। महाराष्ट्र में शनिवार की भोर मुंबई के पास भिवंडी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक इमारत गिरने से दो लोगों की जान चली गई है। मृतकों की पहचान सिराज अहमद अंसारी (27) और आकिब अंसारी (22) के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार हेतु  इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया है।

#UPDATE: 2 dead and 5 injured in the Bhiwandi building collapse. Rescue operations underway. https://t.co/Q3CmwdM95K

— ANI (@ANI) August 24, 2019

घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी
घायलों में अब्दुल अजीज सैयद मुलानी (55), जावेद सलीम शेख (34), नरेंद्र बावने (35), देवीदास वाघ (34) और सूफियान अब्दुल हसन (23) शामिल हैं। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त अशोक रांखम का कहना है कि राहत व बचाव कार्य जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह इमारत जर्जर अवस्था में थी और जब यह हादसा हुआ तब इसे खाली किया जा रहा था।

 

Maharashtra: A four-storey building collapsed in Shanti Nagar area of Bhiwandi. 4 people have been rescued and several feared trapped. Rescue operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/OAExE5STFn

— ANI (@ANI) August 23, 2019


कुछ लोग सामान लेने के लिए अंदर गए

आयुक्त अशोक रांखम ने बताया कि लोगों ने हमें सूचित किया था कि इमारत ढह सकती है। मैं अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों से इमारत खाली करने को कहा। अधिकांश लोगों ने इमारत खाली कर दी थी, लेकिन उसी समय कुछ लोग अपना सामान लेने के लिए अंदर गए। इस बीच इमारत ढह गई थी।

निर्माण अवैध है या वैध जांच की जाएगी

यह 8 साल पुरानी इमारत है। निर्माण अवैध है या वैध इसकी जांच की जाएगी। वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर संतोष कदम ने कहा कि दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मी सूचना पाते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गए।

 

Posted By: Shweta Mishra