अगर किसी नोट से गांधी जी की तस्‍वीर गायब हो जाए तो यह काफी हैरान करने वाला हो सकता है। ऐसे में जब वह नोट भी असली हो तो सवाल उठने लाजिमी हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 10 रुपये के नोट की तस्‍वीर काफी वायरल हो रही है इस नोट में गांधी जी की फोटो नहीं है।

विजयवाड़ा में मिला ऐसा नोट
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, विजयवाड़ा में एक ऐसा नोट पाया गया है जिसमें गांधी जी की तस्वीर नहीं छपी है। एक नजर में देखने पर यह नोट नकली मालूम देता है, लेकिन जब बैंकरों ने इसके असली होने की पुष्टि कर दी तो यह वाकई हैरान करने वाला है। इस नोट पर गांधी जी की जगह अशोक स्तम्भ छपा हुआ है। यह नोट कुरनूल के एक व्यापारी के पास आया था, उसने नोट को बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को दिखाया तो उन्होंने इसे असली बताया है।

क्या हो सकती है वजह

इस नोट को लेकर कुछ बैंकर्स का यह भी कहना है कि, कई बार आरबीआई में नोट छपते समय मशीन से खिसक जाता है। जिसकी वजह से सीरियल नंबर और गांधी जी की तस्वीर अपनी जगह से हट जाती है। हालांकि मैनुअल चेकिंग के दौरान इस तरह के नोटों की गड्डी अलग से बना दी जाती है। यह एक तकनीकी गड़बड़ी होती है, जिसे बाद में आरबीआई सही कर देता है।
1996 में पहली बार छपे थे गांधी जी
अपको बताते चलें कि, भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर साल 1996 से छपनी शुरु हुई। पहली बार 10 रुपये का नोट 1996 में, 500 रुपये का नोट 1997 में और 1000 रुपये का नोट साल 2000 में छपना शुरु हुआ, जिसमें गांधी जी की तस्वीर दिखाई दी।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari