अपनी आने वाली फिल्‍म में बिकनी किलर के नाम से फेमस सीरियल किलर चार्ल्‍स शोभराज की लाइफ पर बेस्‍ड फिल्‍म मैं और चार्ल्‍स में काम कर रहे एक्‍टर रणदीप हूडा का कहना है कि जब लोग फिल्‍मों में राम का चरित्र देख कर राम नहीं बने तो उनकी फिल्‍म देख कर अपराधी बनने के लिए कैसे प्रोत्‍साहित होंगे।


अपराध का महिमा मंडन नहीं कर रही फिल्म आने वाली 30 अक्टूबर को रणदीप हूडा स्टारर फिल्म 'मैं और चार्ल्स' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वो सीरियल किलर इंटरनेशनल अपराधी चार्ल्स शोभराज का करेक्टर प्ले कर रहे हैं। चार्ल्स शेभराज को बिकनी किलर और सीरियल किलर के नाम से भी जाना जाता है। इस फिल्म के ऊपर अपराध के महिमा मंडन का आरोप लगने के बारे में बात करते हुए रणदीप ने कहा कि फिल्म ऐसा कुछ भी नहीं कर रही। ये अपराध को सही कहने की कोशिश नहीं कर रही है, जिसे देख कर युवा वर्ग दिग्भ्रमित हो जाए। जो राम नहीं बने वो चार्ल्स क्यों बनेंगे


उन्होंने कहा फिल्म देख युवाओं के अपराध के रास्ते पर चल निकलने का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि 'रामयण' जैसा घर घर देखा जाने वाले सीरियल देख कर भी लोग राम जैसे नहीं बन सके। ना ही 'मुन्नाभाई' देख कर कोई गांधी जी जैसा बनने के लिए इंस्पायर हुआ तो चार्ल्स शोभराज का अंजाम देख कर उसके जैसा बने की कोशिश कोई कैसे और क्यों कर सकता है। जाना पहचाना चरित्र होने के कारण की फिल्म

रणदीप ने ये भी कहा कि वो जब 10-12 साल के ही थे तबसे चार्ल्स शोभराज के बारे में उन्हें जानकारी थी। बचपन से पहचाना हुआ चरित्र होने के कारण उन्हें इसे समझने में आसानी हुई और उन्होंने इसे निभाने के बारे में फैसला किया। उन्होंने कहा पहले भी अपराध और अपराधियों पर आधारित फिल्में बनी है और पसंद की गयी हैं। चार्ल्स के करेक्टर को उन्होंने पॉप्युलर बताते हुए कहा कि फिल्म 'डॉन' का फेमस डायलॉग 11 मुलकों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है चार्ल्स से ही इंस्पायर है। फिल्हाल शोभराज नेपाल में जेल की सलाखों के पीछे कैद है।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth