अपने room को movie theatre में बदलना हर movie lover का dream होता है. अगर आप भी अपने घर में personal movie theatre set up करना चाहते हैं तो इसमें आपको ज्यादा problem face नहीं करनी पड़ेगी. आपको जरूरत है तो बस थोड़ी planning और creativity की...

Big screen
किसी होम थिएटर में पहली नजर जिस चीज पर जाती है वह होती है आपकी टीवी या स्क्रीन. आजकल मार्केट में एक से बढक़र एक एचडी टीवी अवेलेबल हैं और कुछ तो आपको 3डी एक्सपीरियंस भी ऑफर करते हैं. पर टीवी लेते वक्त अपने रूम के साइज का खयाल जरूर रखें. आपकी टीवी का साइज अपके सिटिंग प्लान को कॉम्प्लीमेंट करे तो ज्यादा बेहतर होगा. वैसे फ्लैट टीवी के अलावा आप प्रोजेक्टर का भी यूज कर सकते हैं पर कोशिश करें कि आपका प्रोजेक्टर हैंगिग हो ताकि उसके लिए आपको रूम में अलग से स्पेस ना बनानी पड़े.
Samsung 55ES8000: Rs.2, 20,000
Paint it dark  
अगर आप लाइट्स ऑन करके  मूवी एंज्वॉय करने के शौकीन हैं तो बेहतर होगा कि आप रूम को डार्क कलर्स से पेंट करवाएं. बरगंडी, नेवी ब्लू, डार्क रेड या ग्रे कुछ बेहतर ऑप्शंस साबित हो सकते हैं. डार्क कलर्स से लाइट रिफ्लेक्ट नहीं होती और ऐसे में आपकी टीवी या स्क्रीन और बेहतर नजर आती है.
Brilliant Designers: Rs. 20,000
Take it ‘light’ly
होम थिएटर रूम की लाइटिंग काफी हद तक इस बात पर डिपेंड करती है कि आप कैसी मूवी देख रहे हैं. अगर आप कोई एक्शन या थ्रिलर मूवी एंज्वॉय कर रहे हैं तो जाहिर है कि लाइट्स ऑफ ही रखेंगे. कार्टून या कॉमेडी मूवीज देखते वक्त लोग लाइट्स डिम रखना पसंद करते हैं. मूवी के अकॉर्डिंग सही लाइट्स यूज करने की सिचुएशन को टैकल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप रूम में हल्की लाइट प्रोड्यूस करने वाले बल्ब्स का यूज करें. लाइट्स इस तरह से फिक्स करें कि वह डायरेक्ट स्क्रीन पर फोकस ना करे.
Phillips Home Theatre Light System: Rs. 40,000
Comfy couch
आप कितना भी लग्जूरियस और फैंसी पर्सनल होम थिएटर क्यों ना बना लें, वह आपके गेस्ट्स को तब तक इंप्रेस नहीं कर पाएगा जब तक वह देर तक बैठने के लिहाज से कम्फर्टेबल नहीं होगा. तो जरूरी है कि आप थोड़ा सा इंवेस्टमेंट काउचेज पर भी करें.
Excellent Home Theatre Sofa Set: Rs. 25,000
Food station
क्या अच्छे फूड और ड्रिंक्स के बिना आप क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के बारे में सोच सकते हैं? ज्यादातर लोगों का जवाब होगा, ‘नहीं!’ तो क्यों ना आप अपने रूम में एक ऐसा सेक्शन भी बनाएं जहां पर एक छोटा सा फ्रिज और पॉपकॉर्न मेकर जैसे अप्लायंस भी हों ताकि मूवी एंज्वॉय करते वक्त आपकी स्नैक्स और ड्रिंक्स का मजा लेते रहें.
‘Feed & Watch’: Rs. 40,000
Get the feel

होम थिएटर रूम को असली थिएटर जैसा फील देने के लिए- रूम में मूवी पोस्टर फ्रेम टांग सकते हैं और वहां अपनी फेवरिट मूवीज के पोस्टर्स या कोट्स लगा सकते हैं. आप चाहें तो रूम में अपने फेवरिट स्टार्स के कटआट्स भी खड़े कर सकते हैं. रूम की दीवार पर एक बुलेटिन बोर्ड भी बनाएं जहां आप उन मूवीज के टिकट्स लगा सकते हैं जो आपने आजतक थिएटर्स में देखी हैं. आपके करीबी लोगों को भी पता चलना चाहिए कि आप कितने बड़े ‘मूवी बफ’ हैं.

Home Interior Decor: Rs. 30,000
Sound check

साउंड सिस्टम होम थिएटर की जान होता है, इसलिए जरूरी है कि आपके पास अच्छी क्वॉलिटी का साउंड सिस्टम हो. साथ ही स्पीकर्स को सही जगह पर प्लेस करना भी उतना ही जरूरी है. इसके   लिए इन बातों का खयाल रखें. अगर आपके पास 5.1  होम थिएटर सिस्टम है तो एक स्पीकर को फ्रंट में लगाएं, एक स्पीकर को लेफ्ट, एक को राइट और दो स्पीकर्स को सिटिंग पोजीशन के बैक में लगाने से परफेक्ट साउंड एक्सपीरियंस मिलता है.रूम को साउंडप्रूफ बनाएं, खिडक़ी और दरवाजों को एयर टाइट रखना इसका सबसे अच्छा तरीका है. इतना करने के बाद आप बिना अपने नेबर्स और फैमिली मेंबर्स को डिस्टर्ब किए लाउड वाल्यूम पर अपनी मूवीज एंज्वॉय कर पाएंगे. LG Home Theatre AR 805: Rs. 34,990

Posted By: Surabhi Yadav