Creating your signature perfume isn’t a tedious task. It’s easy on budget and..errr... sounds glamourous too no?सेलिब्रिटीज के सिग्नेचर परफ्यूम्स आपको फैसिनेट करते होंगे. नहीं? तो फिर चलिए अपने पसंद की एक फ्रेगरेंस उठाइए और बना डालिए अपना परफ्यूम. वो जो सिर्फ आपके पास होगा.

Just carefully note the details of the things required and the process involved in making your own unique and exclusive fragrance.
Essential elements to make your perfume

एसेंशियल ऑयलओडरलेस एल्कोहलकलर के लिए अपने पसंद का नेचुरल वेजिटेबल फूड डाई चूज करें. ध्यान रखें डाई ऐसा हो जिससे कपड़ों में स्टेंस ना लगें.एल्कोहल को डाइल्यूट करने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर.फाइनली परफ्यूम को स्टोर करने के लिए स्टरलाइज्ड कांच की बॉटल.

How to make your exclusive fragrance?
परफ्यूम बनाने के लिए एसेंशियल ऑयल्स को एल्कोहल में मिला दें और उन्हें अच्छे से ब्लेंड करें. मिक्सचर को दो दिन स्टोर करके रखें उसके बाद उसमें धीरे से डिस्टिल्ड वॉटर ऐड करें.
अब फिर से इस मिक्सचर को 48 घंटों तक स्टोर करके रखें. इसके बाद मिक्सचर को फिल्टर करके स्टरलाइज्ड स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें.
Make your fragrance strong
अगर आप वाकई स्ट्रांग परफ्यूम बनाना चाहते हैं तो आपको मिक्सचर को चार से छह दिन तक स्टोर करके रखना होगा. मिक्सचर में ग्लीसरीन की कुछ बूंदें भी ऐड कर सकते हैं ताकि एसेंशियल ऑयल्स एल्कोहल में अच्छे से डिजॉल्व हो जाए और आपको और ज्यादा स्ट्रांग स्मेल दे सके.

Posted By: Surabhi Yadav