पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव प्रचार में ममता बनर्जी ने जनता से दरवाजे पर राशन देने का वादा किया है। ममता पुरुलिया में व्हीलचेयर के सहारे रैली को संबोधित करने पहुंची थी।


पुरुलिया (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी सरकार सत्ता में बनी रहेगी तो आपको मुफ्त राशन मिलता रहेगा। हम आपके दरवाजे तक राशन पहुंचाएंगे। आपको मई के बाद दुकान पर आने की जरूरत नहीं है। मेरी सरकार ने सभी विधवाओं को 1,000 रुपये देने के लिए बजट में निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के आदिवासियों के लिए बजट में 2,000 रुपये की पेंशन भी प्रदान की गई थी। यह एकमात्र राज्य है जिसने आदिवासियों के भूमि अधिकारों को नहीं छीना है। व्हीलचेयर से जतना के बीच पहुंची ममता


हाल ही में नंदीग्राम में चोट लगने के बाद पहली बार व्हीलचेयर से ममता बनर्जी पुरुलिया पहुंची और यहां पर चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने यहां पर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया। ममता ने कथित ताैर पर खुद पर हुए हमले को लेकर कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि ममता बनर्जी घायल हो गई हैं तो अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भी नहीं करेंगी लेकिन उनका मिशन फेल हो गया। त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी, कांग्रेस-वाम गठबंधन और भाजपा संग त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। यहां की नंदीग्राम सीट काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इस सीट पर टीएमसी से ममता बनर्जी और भाजपा से सुवेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल किया है। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव आठ चरण में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी।

Posted By: Shweta Mishra