पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर बैठक बुलाई है। उन्‍होंने यह बैठक आने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुलाई है।


कोलकाता (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। उन्‍होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए 15 जून को नई दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भाग लेने का नेताओं से अनुरोध किया है। बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि हमारी माननीय अध्यक्ष @MamataOfficial ने सभी विपक्षी नेताओं से राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए 15 जून 2022 को दोपहर 3 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में मिलने का अनुरोध करती है। साथ ही वह भविष्य की कार्रवाई पर विचार करने का आह्वान करती है। सत्‍तापक्ष के खिलाफ एकजुट की है पहल
पार्टी के एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्षी नेताओं की सत्‍तापक्ष के खिलाफ एकजुट की पहल है। साथ ही यह बताया गया बैठक में भाग लेने के लिए भेजा गया पत्र विपक्षी मुख्यमंत्रियों और नेताओं तक पहुंच गया है। बता दें चुनाव आयोग ने गुरुवार को घोषणा की थी। जिसमें उन्‍होंने बताया था कि भारत के राष्ट्रपति के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा। जिसमें निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य सांसद और विधायक शामिल हैं।

Posted By: Kanpur Desk