कोलंबिया में एक कैंसर पीड़ित शख्‍स को सरकार ने 'इच्‍छामृत्‍यु' दी है। 79 साल के यह शख्‍स पिछले 5 सालों से मुंह का कैंसर से पीड़ित है। ऐसे में लैटिन अमेरिका देश कोलंबिया की सरकार ने 'इच्‍छामृत्‍यु' का आदेश दे दिया।


पहला ऐसा मामला79 साल के ओविडियो गोंसालिस पहले ऐसे शख्स होंगे, जिन्हें सरकार की तरफ से 'इच्छामृत्यु' की इजाजत मिल गई है। पेरिरा के पश्चिम शहर के एक हॉस्पिटल में लाइलाज बीमारी का इलाज करा रहे ओविडियो बीमारी से तंग आ चुके हैं। जिसके चलते उन्होंने सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की और उन्हें इसकी इजाजत भी मिल गई। ओविडियो पिछले पांच साल से मुंह के कैंसर से जूझ रहे थे। बताते चलें कि कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पहला ऐसा मामला देखा गया है, जब मंत्रालय ने बीमारी की लास्ट स्टेज में पहुंचे किसी शख्स को 'इच्छामृत्यु' दी हो। कोलंबिया में है 'इच्छामृत्यु' की इजाजत
आपको बताते चलें कि, कोलंबिया दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां इच्छामृत्यु की इजाजत है। 17 साल पहले एक संवैधानिक कोर्ट ने इस मामले में फैसला दिया था। यह फैसला संविधान के एक अनुच्छेद, जिसमें प्रत्येक निवासी को जीने का अधिकार और सम्मान से मौत की गांरटी दी गई, पर आधारित है। हालांकि उस दौरान कांग्रेस (संसद) ने इस संबंध में कोई कानून पारित नहीं होने दिया था। जिसके चलते यह मामला लटकता आ रहा था। लेकिन इस साल अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दखल देकर अस्पतालों और बीमा कंपनियों के लिए इस संबंध में निर्देश जारी किए।


डॉ. डेथ है काफी मशहूर कोलंबिया में 'इच्छामृत्यु' को लेकर हमेशा ही चर्चा बनी रहती है। यहां पर डॉक्टर डेथ के नाम से पहचाने वाले डॉक्टर गुस्तावो किंटाना काफी अलग हैं। गुस्तावो और अन्य डॉक्टर इस काम को कानून पचड़े के बावजूद अंजाम देते रहे हैं। रिपोर्ट की मानें, तो गुस्तावो अभी तक अकेले 234 मरीजों को इच्छा मृत्यु दे चुके हैं।Hindi News from World News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari