ALLAHABAD: सब जूनियर जिला स्तरीय बालक कबड्डी का फाइनल मैच मंगलवार को मंदन मोहन मालवीय स्टेडियम व मनिकापुर क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मनिकापुर स्टेडियम को 30-22 के अंतर से करारी शिकस्त दी। इसके पूर्व पहले सेमी फाइनल में स्टेडियम की टीम ने सुजौना को 42-49 के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ एवं देवी प्रसाद याद उप क्रीड़ा अधिकारी इलाहाबाद ने पुरस्कार वितरण किया।

ब्लू बेल स्कूल ने जीता मैच

दारागंज स्थित परेड ग्राउंड मैदान पर मंगलवार को खेले गए लेट भोला नाथ चकहा अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में 63 रनों से ब्लू बेल स्कूल ने मैच जीत लिया। विप्लव स्पोर्टिग क्लब बी व ब्लू बेल स्कूल के बीच दर्शकों को शानदार मैच देखने को मिला।

भानु प्रताप को केएलसीए ने दी मात

जमुना क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड पर मंगलवार को खले जा रहे प्रथम कर्नल मकार्टी अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस हार कर पहले खेलते हुए किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 16 ओवर में 07 विकेट खोकर 105 रन बनाए। इसमें शिवम त्रिपाठी 36, रितिक केशरवानी 26, अर्थव 16 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी भानु प्रताप की टीम ने 15.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन बना सकी। इस तरह किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीत लिया।

जयपुर में जीते 14 पदक

पिछले दिनों जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्ग में मेधावियों ने तीन स्वर्ण, सात रजत व चार कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में श्रेया सिंह स्वर्ण, श्रद्धा तिवारी स्वर्ण, हसीब अहमद रजत, प्रशांत आनन्द त्रिपाठी रजत, चैतन्या त्रिपाठी रजत, युवराज सिंह रजत, देवांश कांस्य पदक हासिल किया। जबकि निधि यादव स्वर्ण, प्रांजलि शिवपुरी रजत, अभिषेक तिवारी रजत, धीरेंद्र पाल रजत, हसीब कांस्य, जया जायसवाल कांस्य व आयुष पटेल ने कांस्य पदक जीता। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट इलाहाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव रंजीत यादव ने दी।

Posted By: Inextlive