Manipur Violence Viral Video : मणिपुर में दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने के मामले में मुख्य अरोपी हुआरेम हेरादाश सिंह सहित अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है। बतादें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मणिपुर की घटना को शर्मनाक बताया और राज्य सरकारों से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

इंफाल (एएनआई / पीटीआई)। Manipur Violence Viral Video : मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत दिखाने वाले एक वायरल वीडियो ने पूरे देश में गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। दरिंदगी की सारी हदें तोड़ने वाली इस घटना के वीडियो ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी झकझोर कर रख दिया है। यह वीडियो बीती 4 मई का बताया जा रहा है। मणिपुर में दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने का भयावह वायरल वीडियो सामने आने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं इस मामले में गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में मणिपुर की पुलिस ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है।

Manipur | The main culprit who was wearing a green t-shirt and seen holding the woman was arrested today morning in an operation after proper identification. His name is Huirem Herodas Meitei (32 years) of Pechi Awang Leikai: Govt Sources
(Pic 1: Screengrab from viral video, Pic… pic.twitter.com/e5NJeg0Y2I

— ANI (@ANI) July 20, 2023


हुआरेम हेरादाश सिंह अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि पहला गिरफ्तार व्यक्ति हुआरेम हेरादाश सिंह है जिसे बुधवार को सामने आए 26 सेकंड के वीडियो में कांगपोकपी जिले के बीफेनोम गांव में भीड़ को प्रमुखता से निर्देशित करते देखा गया। उसकी उम्र करीब 32 साल होगी। वायरल वीडियो में आरोपी हरे रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहा है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात हथियारबंद लोगों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया था और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। इस बीच, ग्रामीणों ने आरोपी हेरादास सिंह के घर में आग लगा दी और उसके परिवार को भी बहिष्कृत कर दिया है।


आखिर क्या है पूरा मामला
बतादें कि यह घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से 35 किमी दूर कांगपोकपी जिले में हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से हैं। वहीं जो लोग उन्हें बिना कपड़ों के घुमा रहे हैं वो मैतेई समुदाय से हैं। बिना कपड़ों के घुमाने के बाद धान के खेत में उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया है।मणिपुर हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मैतेई और कुकी जनजातियों के बीच विवाद के बाद हिंसा लगातार हो रही है। मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Manipur Video पर सुप्रीम कोर्ट सख्त कहा, अगर सरकार एक्शन नहीं लेगी तो हम लेंगे, ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं

Manipur Viral Video : मणिपुर में दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने का वीडियो वायरल मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

Posted By: Shweta Mishra