अमरीकी सैनिक ब्रैडले मैनिंग पर चले मुकदमे ने इस बात को दुनिया के सामने ला दिया है कि उनका बचपन उथल पुथल भरा रहा.


उनकी मां सूसन मैनिंग को वोदका पसंद थी ताकि वो शराब की गंध को छिपा सकें. ब्रैडले की बहन केसी मेजर ने पिछले सप्ताह अदालत में कहा, "अगर आप किसी शराब में वोदका मिला दें तो गंध नहीं आती है."सूसन को रम और बीयर भी पसंद थी. वास्तव में उन्हें हर वो शराब पसंद थी जो घर में मौजूद थी. जब वो दूसरी बार गर्भवती हुईं तो परिवार के लोगों और दोस्तों की मिलीजुली प्रतिक्रिया थी. उनकी एक संबंधी डेब्रा वान एल्सटाइन ने अदालत में कहा, "पहले मैंने कहा कि 'यह अच्छी ख़बर है' लेकिन फिर सोचने के बाद कहा 'नहीं'."गर्भावस्था के दौरान सूसन के शराब पीने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. जन्म के समय मैनिंग का वज़न 2.7 किलो था.सिंड्रोम के लक्षण


मनोचिकित्सक कैप्टेन डेविड मॉल्टन ने अदालत में कहा कि  मैनिंग में गर्भावस्था में ही अल्कोहल सिंड्रोम के लक्षण दिखने लगे थे. मॉल्टन ने मैनिंग के चेहरे की बनावट का हवाला देते हुए कहा कि ये इस सिंड्रोम के लक्षण हैं.

25 साल के मैनिंग को 20 आरोपों का दोषी पाया गया और 35 साल जेल की सज़ा सुनाई गई. मैनिंग को अधिकतम 90 साल की सज़ा हो सकती थी लेकिन यह निश्चित नहीं है कि उनके बचपन के बारे में अदालत को कुछ बताया उससे सेना के न्यायाधीश का फ़ैसला प्रभावित हुआ या नहीं.हालांकि बचपन के हालात कुछ न कुछ प्रभाव ज़रूर छोड़ते हैं. अदालत में चले  मुकदमे ने मैनिंग की निजी ज़िंदगी के हालातों को दुनिया के सामने ला दिया है. स्वाभाविक रूप से बचपन और किशोरावस्था ने मैनिंग की ज़िंदगी में उनकी मां की अहम भूमिका थी. मैनिंग कुछ लोगों के लिए देशद्रोही हैं तो कुछ लोगों के लिए हीरो. केसी ने बताया कि उनकी मां ने दिन में भी पीना शुरू कर दिया था. दिन के समय उनका व्यवहार अच्छा रहता था लेकिन शाम घिरते ही वो दुखी होने लगती थीं और बिस्तर में जाने तक पीती रहती थीं.अनबनउन्होंने बताया कि ब्रैडले एक ख़ुशमिज़ाज बच्चा था और अपने खिलौनों के साथ मशग़ूल रहता था. उनके माता-पिता के बीच 1990 के दशक में अनबन शुरू हुई और साल 2000 में दोनों के बीच तलाक़ हो गया. सूसन अपने बेटे को लेकर वेल्स आ गईं.मैनिंग 2007 में अमरीकी सेना में शामिल हुए और उन्हें इराक भेजा गया. मई 2010 में उन्होंने  विकीलीक्स को गोपनीय दस्तावेज़ लीक किए और फिर गिरफ़्तार कर लिए गए.

दो साल पहले उनकी मां ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग को एक पत्र लिखकर दूतावास के अधिकारियों से अमरीका की सैन्य जेल में मैनिंग से मिलने का अनुरोध किया था. पत्र में उन्होंने लिखा था कि वो मैनिंग से मिलने के लिए वर्जीनिया गई थीं.लेकिन पिछले सप्ताह सज़ा पर सुनवाई के दौरान वो अदालत में नहीं थीं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh